बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार, लूट के कई सामान बरामद - मुंगेर एसपी लिपि सिंह

मुंगेर में पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और लूट के कई सामान बरामद किए गए हैं.

munger
munger

By

Published : Jun 14, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:33 PM IST

मुंगेर: रविवार को अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 7 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि तारापुर अनुमंडल के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान सात अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इन अपराधियों ने लूट और छिनतई की कई वारदातों को अंजाम दिया है. अपराधियों के पास से एक मास्केट, एक देसी कट्टा और चार गोलियां भी बरामद हुई हैं.

दो मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ लौड़िया के पास कुछ संदिग्ध युवक जमा हैं. सूचना के बाद संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ, सुमित कुमार, मोहम्मद शोएब, बद्री यादव, दिलखुश कुमार, मोहम्मद अजमल और पतोरन पासवान को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा 9 मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे के सेट और लूट की दवाई बरामद की गयी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई वारदातों को दिया अंजाम
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य कम उम्र के हैं और पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आठ जून को तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी ग्रामीण चिकित्सक मुकेश कुमार के साथ कांवरिया पथ पर लूट की घटना को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था.

लूटे गए सभी सामान बरामद
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक से बाइक, मोबाइल, नगद रूपये और दवा से भरा थैला ले लिया था. उस घटना में लूटे गए सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से लूट के कई मामलों का खुलासा हुआ है. लूट के अलावा चोरी की घटनाओं में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. संग्रामपुर के अलावा तारापुर ,बांका और भागलपुर में यह गिरोह सक्रिय था.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details