मुंगेर: रविवार को अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 7 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि तारापुर अनुमंडल के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान सात अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इन अपराधियों ने लूट और छिनतई की कई वारदातों को अंजाम दिया है. अपराधियों के पास से एक मास्केट, एक देसी कट्टा और चार गोलियां भी बरामद हुई हैं.
दो मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ लौड़िया के पास कुछ संदिग्ध युवक जमा हैं. सूचना के बाद संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ, सुमित कुमार, मोहम्मद शोएब, बद्री यादव, दिलखुश कुमार, मोहम्मद अजमल और पतोरन पासवान को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा 9 मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे के सेट और लूट की दवाई बरामद की गयी है.