बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान 7 बच्चे डूबे, 4 बाल-बाल बचे, 3 की तलाश जारी

मुंगेर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान सात बच्चे डूब गए. 4 बच्चों को लोगों ने डूबने से बचा लिया जबकि 3 बच्चे डूब गए. जिनकी तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है.

गंगा में तीन बच्चों की डूबने से मौत
गंगा में तीन बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Oct 13, 2021, 6:04 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में महाष्टमी के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान7 बच्चे डूब (Three Children Drowned in Ganga) गए. 4 बच्चों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह डूबने से बचा लिया जबकि 3 बच्चे डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है. एक ही गांव के तीन बच्चों की डूबने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डूबने वाले तीनों बच्चे की उम्र लगभग बराबर है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक प्रणव कुमार गंगा घाट (Ganga Ghat in Mungar) पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-तारापुर विधानसभा उपचुनाव में RJD के समर्थन में संजय कुमार के बाद आए एक और उम्मीदवार, आज लेंगे नाम वापस

दरअसल, बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मय के रहने वाले 7 बच्चे मय घाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने गए थे. स्नान के क्रम में 7 बच्चे डूब गए. 4 को स्थानीय लोगों ने किसी तरह डूबने से बचा लिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सुदामा यादव ने बताया कि दोपहर 7 बच्चे गंगा में स्नान के लिए नदी में उतरे थे. तभी वह सभी डूबने लगे.

देखें वीडियो

'बगल में ही स्नान कर रही महिलाओं ने जब चिल्लाना शुरू किया तो हम लोग दौड़ कर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. मैं अपने दो अन्य दोस्त नीतीश एवं प्रिंस के साथ गंगा में डूब रहे 7 बच्चों में से 4 बच्चों को किसी तरह बचा कर ऊपर ले आया. सभी बच्चे सिकंदरपुर मय गांव के ही रहने वाले हैं. सभी की उम्र लगभग 11 वर्ष के आसपास है.': सुदामा यादव, प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर, 10 में 6 मुखिया चुनाव हारे, 4 जीते

गंगा में डूबने वाले 3 बच्चे जो अबतक लापता है उनमें चंद्रशेखर यादव का एक 11 वर्षीय इकलौता पुत्र आदित्य कुमार, विक्रम शाह का 11 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, ललन साह का 11 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार शामिल है. बचाए गए बच्चे मनीष ने बताया कि हम लोग सात दोस्त गंगा में स्नान करने गए, तभी डूब गए.

वहीं, इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया कि सदर सीओ को गोताखोरों के साथ महाजाल लेकर गंगा किनारे भेजा गया है. राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. तीन बच्चों की गंगा में डूबने की बात सामने आई है. खोजबीन जारी है.

ये भी पढ़ें-उधार के पैसे नहीं लौटाने पर मामा ने की हत्या, आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने मुंगेर पहुंची है NIA की टीम, जमीन खोदने पर मिले थे AK-47

ABOUT THE AUTHOR

...view details