मुंगेर: सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी रचना पाटिल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम जिला समाहरणालय के सभागार में हुआ. जहां कोविड-19 के दौरान मीडिया की भूमिका और उसके प्रभाव विषय को लेकर संगोष्ठी की गई.
मुंगेर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर DM की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन - National Press Day
मुंगेर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान महामारी के दौर में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई.
इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी पत्रकार मौजूद रहे. मौके पर पत्रकारों को शॉल बुके देकर सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा जिलाधिकारी रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रेस की भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने हाल में सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया के पेशेवर भूमिका की भी सराहना की.
'समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका अहम'
मौके पर जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने मीडियाकर्मियों से तथ्यपरख रिपोर्टिंग कर देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोशल मीडिया को आज की चुनौती बताया और कहा कि आज सोशल मीडिया को रेगुलेट करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि आज सोशल मीडिया की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई है और अधिकांश भ्रामक संदेश सोशल मीडिया से मिलते रहते हैं. सम्मानित होने वाले पत्रकारों में अवधेश कुमार, प्रशांत कुमार, गौरी शंकर सिंह, लाल मोहन महाराज, मधुसूदन आत्मीय, श्रीकृष्ण प्रसाद और अन्य शामिल रहे.