बीआरएम काॅलेज की बढ़ाई गई सुरक्षा मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक परीक्षार्थी को नकल करने से प्रोफेसर ने रोका, तो छात्र ने सेंटर के बाहर शिक्षक की पिटाई (professor beaten up in Munger) कर दी. इस घटना के बाद ही मुंगेर विवि के सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त था. कुलपति प्रो श्यामा राय ने बताया कि इस घटना के बाद शिक्षकों में काफी गुस्सा है. जिस काॅलेज में यह घटना हुई है. वह एक महिला काॅलेज है. फिलहाल वहां पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है. शिक्षकों ने कहा है कि इस तरह के छात्र अगर परीक्षा देने आएंगे तो हमलोग को परीक्षा का बहिष्कार कर देंगे. अन्यथा, काॅलेज में सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
ये भी पढ़ेंः प्रवेश, परीक्षा और परिणाम, मुंगेर विश्वविद्यालय तीनों में फेल!
नकल करने से रोकने पर प्रोफेसर की कर दी थी पिटाईः मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान बुधवार को बीआरएम काॅलेज स्थित सेंटर पर काॅलेज के शिक्षक डाॅ प्रभात कुमार ने एक छात्र को परीक्षा में नकल करने से रोका. इस बात से छात्र काफी नाराज हो गया. परीक्षा केंद्र के बाहर उस छात्र ने डाॅ प्रभात कुमार के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना से नाराज शिक्षकों ने परीक्षा में गार्डिंग करने से दूर रहने का निर्णय ले लिया.
"जब हमलोग परीक्षा लेते हैं तो प्रशासन को सूचना देते हैं और प्रशासन का ये दायित्व होता है की वो विधि व्यवस्था का ध्यान रखें. मुंगेर में एक ही महिला कॉलेज है बीआरएम कॉलेज जो ऐसे जगह है जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कई बार आवेदन भी दिया गया है कि ये जगह असुरक्षित है. यहां पुलिस बलों की तैनाती की जाए. लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।हम प्रशासन से मांग करते हैं की वहां पर सुरक्षा बढ़ाई जाए,क्योंकि इस जिले का एकमात्र महिला कॉलेज यही है,जो बिल्कुल असुरक्षित है"- प्रो श्यामा राय, वीसी, मुंगेर विवि
शिक्षकों ने की छात्र के गिरफ्तारी की मांगः इस घटना के बाद काॅलेज के सभी शिक्षकों ने मुंगेर विवि की कुलपति श्यामा राय से मुलाकात की और आरोपी छात्र की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई. वीसी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसको लेकर मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी से बात की गयी है. एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कुलपति ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं दुहराई जाए. इसलिए बीआरएम काॅलेज में बुधवार से 6 सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये गये हैं.