मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने छापेमारी कर 20 से अधिक आईईडी, कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद (STF recovered IED bombs in Munger) किया है. इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन (security forces combing operation in Munger ) चलाया जा रहा है,
ये भी पढ़ें:जमालपुर एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को किया गिरफ्तार
नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की छापेमारी : मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे. जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सुगी पहाड़ पर नक्सली जमा हुए हैं, इसी सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की. इसी दौरान सुरक्षाबलों को पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सामान छिपाने के लिए बनाए गए बंकर का पता चला
बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद : छापेमारी की भनक लगते ही नक्सली तो फरार हो गए, लेकिन भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध ठिकाने से पुलिस ने 20 से अधिक आईईडी बम, गोली, पुलिस वर्दी, जीवन रक्षक दवाइयां, पीठ पर लटकाने वाला बैग और नक्सली साहित्य बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि नक्सली यहां ठहरे हुए थे. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है.
इन इलाकों में अब बैकफुट पर नक्सली: बता दें कि मुंगेर के आसपास खासकर जंगली इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और एसएसबी लगातार सर्च अभियान चला रही है. सर्च अभियान का असर है कि नक्सली इन इलाकों में अब बैकफुट पर हैं और उनकी गतिविधियों में बेतरह कमी आई है. पिछले दिनों मुंगेर जिले के हार्डकोर नक्सली भोत्रन नैय्या उर्फ क्विंटल नैय्या गिरफ्तार कर लिया गया था. यह गिरफ्तारी मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़ी-जंगलों से हुई थी. भोत्रन नैया बिहार के जमुई जिले के भरारी थाना क्षेत्र स्थित बरहट का रहने वाला है. पुलिस को कई केसों में इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें:जमुई-मुंगेर सीमावर्ती इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
ये भी पढ़ें:मुंगेर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियारों के साथ कई नक्सली गिरफ्तार