बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया सर्च अभियान, 15 किलो का केन बम बरामद - Appeal to villagers of Naxalite affected area

डीआईजी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मुख्य धारा में लौट जायें, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मनु महराज ने प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से अपील की कि वो पुलिस की मदद करें.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

By

Published : Aug 29, 2019, 8:47 AM IST

मुंगेर:बिहार में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर नक्सल प्रभावित जिला मुंगेर, जमुई और लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 15 किलो का केन बम जंगल से बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया.

मनु महाराज, डीआईजी

इस सर्च ऑपरेशन में तीनों जिले की पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और एसएसबी की टीम शामिल थी. मुंगेर डीआईजी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लखीसराय जिला के चानन थाना अंतर्गत पकड़े गये हार्डकोर नक्सली कैलाश कोड़ा की निशानदेही पर पहाड़ी इलाका हनुमंथान में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

जानकारी देते डीआईजी मनु महाराज

डीआईजी ने नक्सलियों को दी चेतावनी
हनुमंथान के तीन मुहाने पर पुलिस को टारगेट करने के लिए बम लगाया गया था. बम इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज से पूरा जंगल थर्रा गया. डीआईजी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मुख्य धारा में लौट जायें, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मनु महराज ने प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से अपील की कि वो पुलिस की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details