मुंगेर:बिहार में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में कक्षा आठ तक के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद (Schools Closed in Munger) करने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में मुंगेर प्रभारी डीएम विद्यानंद सिंह (DM Vidyanand Singh) ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अनुपालन की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें -खबर आपके लिए है: अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें
जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. बच्चों के लिए यह प्रतिकूल साबित हो सकता है. इसलिए बढ़ते ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय के कक्षा 8 तक के पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे.