बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद, प्रभारी DM ने जारी किया आदेश - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में लगातार बढ़ रहे ठंड (Cold In Bihar) को देखते हुए मुंगेर में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद किये गये हैं. यह जानकारी मुंगेर के प्रभारी डीएम विद्यानंद सिंह ने दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Schools closed in Munger
Schools closed in Munger

By

Published : Jan 3, 2022, 9:33 AM IST

मुंगेर:बिहार में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में कक्षा आठ तक के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद (Schools Closed in Munger) करने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में मुंगेर प्रभारी डीएम विद्यानंद सिंह (DM Vidyanand Singh) ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अनुपालन की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है.

यह भी पढ़ें -खबर आपके लिए है: अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें

जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. बच्चों के लिए यह प्रतिकूल साबित हो सकता है. इसलिए बढ़ते ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय के कक्षा 8 तक के पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे.

प्रभारी डीएम विद्यानंद सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. लेकिन इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय आएंगे और वह नियमित कार्य करेंगे. कार्य अवधि के बाद वे अपने-अपने घर को लौट जायेंगे. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल बच्चे नहीं आएंगे और ना ही पढ़ाई होगी. लेकिन सभी कार्य पूर्व की तरह किए जाएंगे. विद्यालय में शिक्षक आने पर उनकी हाजिरी भी बनेगी.

यह भी पढ़ें -Covid-19 Vaccination: आज से 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण, जानिए स्लॉट बुकिंग का तरीका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details