बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: सर्वदलीय संघर्ष समिति ने यातायात थाने का किया घेराव - लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपनी कई समस्याओं को लेकर यातायात थाने का घेराव किया है. साथ ही गले में तख्ती लटका कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया है. बता दें कि इस दौरान कई दल के नेता शामिल रहे.

थाना का किया घेराव
थाना का किया घेराव

By

Published : May 24, 2021, 9:11 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): लॉकडाउन में पुलिस के माध्यम से आम लोगों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी, वसूली, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, खाद्यान्न की कालाबाजारी सहित कई सवालों को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने यातायात थाने का घेराव किया है. इस दौरान राजद, सीपीआई, सपा, जाप, बसपा, एनसीपी, वैश्या महासभा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला के सबसे बड़े वसूली केंद्र यातायात थाना का दो घंटा का सांकेतिक घेराव किया.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी में अखिल भारतीय मजदूर महासभा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

गले में तख्ती लटका कर प्रदर्शन
इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेताओं ने गले में तख्ती लटका कर सड़क पर डटे रहे. जिससे घबराए पुलिस प्रशासन ने आन्दोलन में शामिल राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर आन्दोनकारियों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की. जिससे मौजूद नेता आक्रोशित हो उठे और अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसे लेकर कासिम बाजार, मुफस्सिल, कोतवाली और अन्य थाना के पुलिस अधिकारी यातायात थाना पहुंच कर मोर्चा संभाला.

प्रशासन का कायराना हरकत
गिरफ्तारी से आक्रोशित युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह राजद के प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव और सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक और पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे प्रशासन के माध्यम से कायराना हरकत बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जिला और पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था से अफरा-तफरी का माहौल है. सत्ता पक्ष के लोग राजनीति चमकाने के चक्कर में विपक्षी नेताओं को जेल भेजने की साजिश कर रहे हैं. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोग इसका करारा जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें:JAP कार्यकर्ताओं का पटना में प्रदर्शन, कहा- पप्पू यादव को जल्द रिहा करे सरकार

प्रशासन लोकतंत्र को कर रहा तार-तार
सीपीआई के जिला सचिव दिलीप कुमार और बसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी सुबोध तांती ने कहा कि जिला प्रशासन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर लोकतंत्र को तार-तार कर रहा है. जिसका विरोध करने के लिए आमजन को आगे आना होगा. अन्यथा आम आदमी सरकार के तानाशाही की भेंट चढ़ जाएगा. वहीं जाप के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव और वैश्य महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सचिव शंकर पोद्दार ने कहा की लॉकडाउन से पूरे जिले की भयावह स्थिति है. पुलिस के पदाधिकारी हो या प्रशासन के पदाधिकारी खुलेआम गरीब और जनता पर लाठी चलवा रहे हैं. स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है और आंदोलनकारी सड़क पर उतरते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता है.

दोषी पदाधिकारियों पर होगी कारवाई
पुलिस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी जला रेड्डी ने कहा की उनकी हर संभव कोशिश है की आम आदमी के साथ ही कोई राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस बेवजह परेशान नहीं करें. अगर ऐसी कोई भी कार्रवाई होती है, तो सूचित की जाए. किसी की भी तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने वसूली प्रकरण पर नेताओं से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि राजद नेताओं से किए गए वसूली की जांच हो रही है. जांच में दोषीयों पर निश्चित कार्रवाई होगी.

सर्वदलीय नेता होंगे आइसोलेट
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव और युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश यादव ने आंदोलन में शामिल सभी नेताओं से जांच करवा कर सावधानी बरतने और आइसोलेट होने की अपील की. वहीं नेताओं ने कहा की वे आन्दोलन से हटेंगे नहीं बल्कि डटे रहेंगे.

पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से दिए गए सभी प्रस्तती पत्र लौटाया जाएगा
गिरफ्तारी से नाराज राजद प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन राजनीति और सामाजिक कार्यों में दिया है. पुलिस पदाधिकारी बिना जांच कार्य पूरा किए गिरफ्तारी कर तानाशाही का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि यदि वे अपराधी हैं तो डीजीपी से लेकर एसपी तक ने जो प्रस्तती पत्र देकर उनको सम्मान किया हैं, वे इसके अधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सम्मान पत्र दिया गया है, उसे वे वापस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details