मुंगेर: देश के दलितों, शोषित एवं पीडितों की आवाज और प्रखर समाजवादी नेता सह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब (Mulayam Singh Yadav health deteriorates) है. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुलायम सिंह की सेहत में सुधार को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर उनके दीर्घायू होने की कामना की.
ये भी पढ़ें- लालू यादव और तेजस्वी ने मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात
मुलायम सिंह के स्वस्थ होने के लिए पूजा-अर्चना: इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि 'हम जैसे करोड़ों साधारण कार्यकर्ताओं के असाधारण नेता मुलायम सिंह यादव समाजवादी आंदोलन की एक ऐसी फिजा का नाम है, जो भारतीय राजनीति में सदैव संकटमोचन की भूमिका में रह राष्ट्र के सम्मान स्वाभिमान और धर्मनिरपेक्षता के लिए अडिग खड़े रहे.'' समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में देश को नेता जी की बेहद जरूरत है. क्योंकि उनकी मौजूदगी ही विपक्ष की एकजुटता की संबलता का आधार होगा.
पार्टी के कई नेता रहे मौजूद: इस मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर,उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथलेश यादव, सचिव नकुल यादव, सुधीर यादव, नगर अध्यक्ष मो. आजम, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर, गौरव यादव, रूपेश कुमार, छोटू कुमार, जितेंद्र यादव, हिमाशु कुमार, आशीष कुमार मंडल, विरेंद्र तांती सहित अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने मेदांता में जाकर मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात