मुंगेर:जिले के जमालपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जमालपुर पहुंचे बिहार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन का भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि उनकी सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. विकास की रोशनी समाज के अंतिम पायदान तक लोगों के बीच पहुंच रही है. जब तक सभी लोगों का विकास नहीं हो जाता तबतक विकास कार्य नहीं रुकेगा.
'2025 तक हर खेतों में पहुंचेगा पानी'
इसके अलावा संतोष कुमार ने कहा कि जितना सम्मान अडानी और अंबानी को मिलता है, उतना ही सम्मान देश के सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा. विकास पुरूष नीतीश कुमार ने मुझे किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए लघु सिंचाई विभाग का मंत्री बनाया है. किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा तो खेत लहलहाएगा और किसानों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. सरकार का संकल्प है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी 2025 तक पानी पहुंचाया जाए.
'600 एकड़ जमीन को सिंचित करने का डीपीआर तैयार'
संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जमालपुर के रामपुर स्थित 600 एकड़ जमीन को सिंचित करने को लेकर विभाग की ओर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है. फरवरी में शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने धरहरा प्रखंड के सात घरवा जलाशय योजना, करेली, गौरैया और लकड़ी हार झरना के पानी को खेतों तक पहुंचाने सहित अन्य सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी.
मंत्री के स्वागत समारोह में उपस्थित लोग जमालपुर रेल इंजन कारखाना को पुनर्जीवित करने की मांग
सम्मान समारोह में उपस्थित हम नेता निलेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित बनिए संगठित रहिए. इस विज्ञान के युग में माउस पकड़िए और प्रगति के रास्ते पर चलिए. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने तमाम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन जल्द करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार की समस्या भय, भूख और भ्रष्टाचार के रुप में विकराल रूप धारण की हुई थी. इसमें से बिहार की जनता को भय से मुक्ति मिल गई है. भूख और भ्रष्टाचार से भी जल्द मुक्ति मिलेगी. इसको लेकर सभी को सजग रहना होगा. सरकार की योजनाओं को लाभ उठाने के लिए आगे आना होगा. इस अवसर पर वयोवृद्ध अवधेश कुंवर ने भी मंत्री से जमालपुर रेल इंजन कारखाना को पुनर्जीवित करने की मांग की.