मुंगेर: विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया. यह रैली जैन धर्मशाला के अहिंसा सभागार में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल थे. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें. जनता से लगातार संपर्क बनाए रखें. विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं ने इस डिजिटल रैली में भाग लिया.
'पीएम ने बिहार को दी कई सौगात'
डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट के कारण वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बहुत कुछ देने का काम किया है. 3675 करोड़ रुपये की योजना से मुंगेर के हेरू दियारा से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है.
श्रेष्ठ भारत का शपथ लेते हुए भाजपा कार्यकर्ता 'प्रवासी मजदूरों के लिए करें कार्य'
संजय जायसवाल ने मुंगेर जिला अध्यक्ष को मुंगेर लौटे प्रवासी के पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग आदि से संबंधित सेमिनार आयोजित करने का निर्देश भी दिया. वहीं, मुंगेर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए ऐतिहासिक रूप से सरकार बनाएगी. मुंगेर जिला इसमें सहभागी होगा.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता संजय जायसवाल के संबोधन के पहले भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश मंत्री बेबी चंकी, जिला प्रभारी प्रकाश भगत, पूर्व प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह कल्लू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यकर्ताओं से खास अपील
जिले के सभी भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनसरोकार के लिए कार्यरत है. भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रणव यादव ने मुंगेर नगर क्षेत्र में खासमहाल जैसे काले कानून को हटाए जाने की मांग की. जिला प्रभारी प्रकाश भगत ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की. प्रदेश मंत्री बेबी चंकी ने मुंगेर जिला कर्यकर्तओं को आगामी चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. वहीं, जिला मंत्री अंजू भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ 'एक भारतीय, श्रेष्ठ भारतीय का शपथ पत्र' पढ़ा. आयोजन का समापन संबोधन नगर अध्यक्ष अजीत कुमार छोटू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.