बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेत पर तस्वीर बना मुंगेर के सैंड आर्टिस्ट ने पीएम मोदी की मां को दी श्रद्धांजलि - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट (International sand artist Madhurendra in Munger ) मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को कला के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है. लोगों के सहयोग से सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर हीरा बेन की तस्वीरों को उकेरा. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग ने भी हीराबेन को श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट ने दी श्रद्धांजलि
मुंगेर में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 30, 2022, 10:54 PM IST

मुंगेर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा (Tribute paid to PM mother in Munger) बेन के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं बिहार के मुंगेर में लोगों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर हीरा बेन की तस्वीरों को उकेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बालू पर बेन कलाकृति को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. सभी कतार में होकर हीरा बेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिनभर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें : मुंगेर में 13 साल पहले हुई थी हत्याः महिला मुखिया और उसके बेटे सहित 12 दोषियों को उम्रकैद


4 घंटे की मेहनत के बाद उकेरी तस्वीर:नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन के निधन पर स्थानीय निवासी पप्पू मंडल, सुरेंद्र शर्मा, मंटू साह आदि द्वारा रेत उपलब्ध कराया गया. जहां अंतराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने 4 घंटे की मेहनत के बाद हीराबेन की रेत पर तस्वीर बनाई. रेत पर बने हीरा बेन की आकृति के साथ मधुरेंद्र ने भारत मां की बेटी और अलविदा को जिस प्रकार से उकेरा है. उसे देख लोग मंदमुग्ध हो गए हैं और मधुरेंद्र की तारीफ की कर रहे हैं

"मैं एक छोटा सा कलाकार हूं जो काला चित्र के बनाकर लोगों को समर्पित करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह पहला मौका है जब उसने मुंगेर में इसे बनाया है. उनकी बालू पर आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है."- मधुरेंद्र, अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट

100 वर्ष की आयु में निधन:अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. जिसे लेकर पूरे देश में शोक का माहौल बना हुआ है. पूरे देश में हीरा बेन को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसमें मुंगेर के माधोपुर निवासी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा माधोपुर में ही रेत पर हीरा बेन की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की प्रतिभा की तारीफ भी कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details