मुंगेर:जिले में क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली गई. जमालपुर से प्रारंभ होकर यह साइकिल यात्रा 10 किलोमीटर की यात्रा तय कर मुंगेर पहुंचकर सभा में बदल गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने डीएम राजेश मीना को झापन सौंपा.
प्रदर्नकारियों की प्रमुख मांग:-
- बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
- आगामी विधानसभा चुनाव को 3 महीने के लिए स्थगित करने की मांग
- कोरोना महामारी में विफल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
- मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग
सरकार के विरोध में निकाली साइकिल रैली
सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जमालपुर 6 नंबर गेट स्थित अंबेदकर चौक से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यात्रा प्रारंभ किया, जो जमालपुर भारत माता चौक ,जुबली वेल, दौलतपुर, सफियाबाद, संदलपुर, कोड़ा मैदान, शादीपुर गांधी चौक होते हुए मुंगेर मुख्यालय किला क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया.
'सत्ता परिवर्तन जरूरी'
सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने सुशासन सरकार पर जमकर हमाला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि सरकार कोरोना के नाम पर राजनीति रोटी सेक रही है. उसे विकास से कोई सरोकार नहीं है. परिणाम चाहे जो हो हम व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं और इसके लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है.