बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

मुंगेर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो इस मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2020, 7:51 PM IST

मुंगेर: समाजवादी पार्टी ने युवा अधिकार दिवस पर 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में डीएम राजेश मीणा को मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी की ओर से पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा.

10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 46वीं वर्षगांठ पर आयोजित युवा अधिकार दिवस के मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा बैनर लेकर 'बिहार सरकार मुर्दाबाद' और 'नीतीश कुमार होश में आओ' का नारा लगा रहे थे. मौके पर नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार के कारण पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि हमने डीएम राजेश मीणा को 10 सूत्री मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है.

समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी की 10 सूत्री मांग

  • पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में हुई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए
  • युवाओं के लिए सुबे में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं
  • प्रमंडलीय मुख्यालय में एम्स और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए
  • भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यकलापों की जांचकर कार्रवाई की जाए
  • लॉकडाउन में के दौरान चिकित्सकों के बेतहाशा फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए
  • सदर प्रखंड के कई गांवों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए
  • लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की फीस माफ की जाए
  • बिहार लौटे मजदूरों के लिए रोजगार और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए
  • प्रशासनिक और पुलिस की तानाशाही पर रोक लगाई जाए
  • दियारा क्षेत्र में अपराधियों की ओर से किसानों के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाई जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details