बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन - मुंगेर में पेट्रोल की कीमत को लेकर प्रदर्शन

मुंगेर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया.

munger
मुंगेर में समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 6:06 PM IST

मुंगेर: अन्य देशों की अपेक्षा भारत में लगातार पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर इस्तीफे की मांग की. शनिवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव और नगर अध्यक्ष अमर शक्ति के संयुक्त नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर से प्रदर्शन करते हुए जुबली बेल चौक पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.

मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की. साथ ही मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी की. नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार सत्तारूढ़ हुई है, तब से भारत का हर वर्ग तबाह है. पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि से साफ जाहिर होता है कि सरकार आम अवाम के जेब पर डाका डाल रही है.

किसानों के साथ धोखा
अमर शक्ति ने कहा कि ऐसे सरकार को राष्ट्र हित में अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. वहीं प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव ने डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि को सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि किसानों की कमर तोड़ देगी. यह किसानों के साथ धोखा है. सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि इस सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है.

कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा
जिला मीडिया प्रभारी मनोज कांति, नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता, संजय यादव और नगर मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर समाजवादी पार्टी खामोश नहीं बैठेगी. इस अलोकतांत्रिक कदम का देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जिले में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details