मुंगेर:किला परिसर स्थित कार्यानन्द भवन में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित लोकबंधु राजनारायण की 34 वीं पुण्यतिथि पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया. अपने इस्तीफे की जानकारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर दी.
जिस पार्टी को खून से सिंचा, उसे पारिवारिक रिश्तों की भेंट चढ़ा दी
सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की हम समाजवादी लोग जिस पार्टी को 15 वर्षों में खून से सिंचा है. जिले में पार्टी को स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पारिवारिक रिश्तों के कारण पार्टी को सूबे और जिले में जमींदोज कर दिया. उन्होंने कहा कि अब ऐसी परिस्थितियों में अब पार्टी में रहना हम समाजवादी विचारधारा के लोगों के लिए आत्मघाती कदम होगा.