बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सपा नेता पप्पू यादव- संघर्ष और विकास पार्टी की पहली प्राथमिकता, हम हैं बेहतर विकल्प - मुंगेर में चुनाव को लेकर बैठक

मुंगेर में समाजवादी पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कहा कि संघर्ष और विकास हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता. सपा ही जनता के लिए बेहतर विकल्प है.

munger
पप्पू यादव

By

Published : Aug 30, 2020, 9:10 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने जमालपुर नगर प्रखंड और धरहरा प्रखंड बैठक का आयोजन किया. नगर अध्यक्ष अमर शक्ति और प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजिन हुआ. जिसका संचालन धरहरा प्रखंड के अध्यक्ष नीरज यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी पप्पू यादव भी मौजूद रहे.

विकास पार्टी की पहली प्राथमिकता
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुंगेर जिला की इकलौती ऐसी पार्टी है, जो राजनीति करने के लिए राजनीति नहीं करती. संघर्ष और विकास हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता है और जमालपुर रेल कारखाना का पुर्नद्धार मेरे जीवन का लक्ष्य.

कार्यालय में लूट-खसोट
पप्पू यादव ने कहा कि 50 वर्षों से दो परिवार के बीच फंसी जमालपुर की जनता के लिए विकास एक दिवास्वप्न हो गया है. विकास के नाम पर मोटी कमीशन वाले कार्यों को अंजाम देकर प्रगति रिपोर्ट के दम पर जनता को झांसे में रखने वाले जनप्रतिनिधि को यह बताना चाहिए कि रेल कारखाना, डीजल शेड की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है. प्रखंड और अंचल कार्यालय के साथ ही नगर परिषद कार्यालय में लूट-खसोट का जिम्मेदार कौन है.

बैठक में मौजूद लोग

तैयार रहने की अपील
पप्पू यादव ने कहा कि इसका रिपोर्ट कार्ड भी जनता को आगामी चुनाव में प्रस्तुत करना चाहिए और जमालपुर की जनता यह मौका इस बार गंवाने के मूड में नहीं है. नगर अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड आयुक्त अमरशक्ती ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता को तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि सपा का जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र विकल्प है.

अमरशक्ती ने कहा कि समाजवादी पार्टी कई वर्षों से आम आवाम के मूलभूत समस्याओं को लेकर कारखाना के विकास को लेकर जाति और पार्टी से ऊपर उठकर सपाइयों का उद्देश्य सत्ता के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन है. इसके लिए हम कभी खामोश नहीं बैठे हैं और ना बैठेंगे.

तानाशाही रवैया से परेशान
प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव ने सरकार की कार्यशैली पर बिफरते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्री सांसद और प्रशासन के तानाशाही रवैया से परेशान जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. हम सपाई भी तैयार है. धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट व्यवस्था के लिए मुंगेर जिला में समाजवादी पार्टी अपने निर्धारित लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटा.

पप्पू यादव

लोगों के लिए चुनौती
नीरज यादव ने कहा कि यही कारण है कि अपने आकाओं के दम पर चुनाव जीतने वाले लोगों के लिए चुनौती है. जमालपुर विधानसभा का भी एकलौता कोई विकल्प है तो, वह है सपा और सपाध्यक्ष. जो कई बार साबित हुआ है. बैठक में सर्वसम्मति से अपनों से अपनी बात अभियान के तहत सितंबर माह से हर गांव हर घर तक पहुंचने का सघन कार्यक्रम बनाया गया.


कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से महासचिव मिथलेश यादव, सचिव संजय यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता ,मदन गोपाल, प्रवक्ता सुनिल अग्रवाल, मिडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर, सचिव सत्यजीत पासवान सहित दर्जनों सपाई उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details