मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. नीतीश उपचुनाव (Bihar By Election) के लिए प्रचार करने आए थे. टेटियाबम्बर प्रखंड में आयोजित उनके चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ.
यह भी पढ़ें-CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'
जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के पक्ष में मंगलवार को नीतीश कुमार की दो चुनावी सभा तारापुर विधानसभा में थी. दोपहर के 11:00 बजे वह संग्रामपुर आए. इसके बाद तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटियाबम्बर के जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे. मंच पर वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना संबोधन पूरा किया. जैसे ही नीतीश कुमार ने संबोधन शुरू किया तभी मंच के सामने युवाओं ने 19 लाख रोजगार कहां गया? रोजगार नहीं तो गद्दी नहीं, लिखी तख्ती लेकर हल्ला करना शुरू कर दिया.
नीतीश अपना संबोधन भी पूरा नहीं कर पा रहे थे. इधर युवा जोर-जोर से हल्ला कर रहे थे. काफी देर तक जब हंगामा हुआ तब पुलिस युवाओं को समझाने गई. पुलिस से भी युवा नहीं संभल रहे थे. अंत में मंच से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उतरकर युवाओं की भीड़ के सामने गए और हंगामा शांत करने की अपील की. उन्होंने हाथ जोड़कर युवाओं से कहा कि आपकी जो मांगे हैं उसे लिखकर दे दीजिए. मुख्यमंत्री को हम पहुंचा देते हैं, लेकिन युवा नहीं माने. फिर नीतीश कुमार ने मंच से ही कहा कि छोड़ दीजिए. इन्हें किसी दूसरे ने कानफूंक कर भेजा है. ये नहीं मानेंगे. युवाओं का हंगामा चलता रहा और नीतीश कुमार का संबोधन भी जारी रहा.
युवा कह रहे थे कि नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने कहा था कि 19 लाख लोगों को रोजगार देंगे. हम लोगों को अभी तक रोजगार नहीं मिला. विकास के मामले में हमारा राज्य फिसड्डी हो गया है. ऐसी सरकार क्यों रहनी चाहिए? रोजगार नहीं तो गद्दी नहीं और यहां पर आपको वोट भी नहीं. युवा काफी आक्रोशित थे. किसी से भी मनाने से वे नहीं मान रहे थे.
संबोधन के बाद नीतीश कुमार जब डी एरिया से निकलकर जा रहे थे तब भी युवा नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. भाषण के दौरान हो रहे हंगामे के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई. युवाओं के हंगामे के सामने किसी की एक न चली. नीतीश कुमार का संबोधन किसी तरह पूरा हो पाया. अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने तीन बार कहा कि आप जिसके द्वारा भेजे गए हैं वे अच्छे लोग नहीं हैं. आप लोगों के भविष्य को बर्बाद कर देंगे. नीतीश कुमार की बात को किसी ने नहीं सुना.
यह भी पढ़ें-चिराग ने उपचुनाव के लिए झोंकी ताकत, सभाओं में भीड़ देख पार्टी के नेता उत्साहित