बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: RPF जवान ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर - Husband murdered his wife in Munger

मुंगेर के कटघर इलाके में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. महिला ने तीन दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था.

मुंगेर
cc

By

Published : May 25, 2021, 11:33 AM IST

मुंगेर:कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर निवासी आरपीएफ जवान पंकज कुमार पासवान ने अपनी पत्नी साक्षी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

आरपीएफ कॉन्स्टेबल पंकज कुमार पासवान जमालपुर में तैनात है. मृतका की मां सुभद्रा देवी ने कहा कि डेढ़-दो वर्ष पूर्व उसकी बेटी साक्षी की शादी पंकज से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो साक्षी का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चला. उसके बाद पंकज ने साक्षी के साथ मारपीट शुरू कर दी. साक्षी का भाई समझाने गया तो पंकज ने उसे भी बेइज्जत कर दिया. हथियार लेकर उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया.

यह भी पढ़ें: बाबूबरही प्रखंड कार्यालय में 7 करोड़ से अधिक रुपये का गबन, विधायक मीना कुमारी ने सीएम को लिखा पत्र

जहर खाने की धमकी देकर मायके से बुलाया
साक्षी की मां ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद उन्होंने अपनी बेटी को मायके बुला लिया. उसके बाद पंकज जहर खा लेने की धमकी देकर साक्षी को अपने पास ले गया तथा उसकी हत्या कर दी. साक्षी के परिजन पंकज के अवैध संबंध को हत्या की वजह बता रहे हैं.

3 दिन पहले बेटी को दिया था जन्म
उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही साक्षी ने एक बच्ची को जन्म दिया था जो अभी आईसीयू में भर्ती है. वहीं,पुलिस नेशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details