बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RPF जवान ने ऐसे की बुजुर्ग की मदद, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ - bihar trending news

मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर डेढ़ महीने से लावारिस हालत में पड़े एक बुजुर्ग की आरपीएफ जवान ने सेवा की. जवान ने वृद्ध को नहला-धुला कर कपड़े भी पहनाए. जवान के इस सेवाभाव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो

आरपीएफ जवान ने की बुजुर्ग की मदद
आरपीएफ जवान ने की बुजुर्ग की मदद

By

Published : Sep 20, 2021, 10:52 PM IST

मुंगेर:ऐसे तो पुलिस का नाम सुनते एक कड़क और रौबदार छवि मन में आती है, लेकिन बिहार के मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन (Jamalpur Railway Station) पर एक रेलवे पुलिस (Railway Police) के जवान का एक अलग चेहरा सामने आया है. यह जवान (कांस्टेबल) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पड़े लावारिस और असहाय एक बुजुर्ग की सेवा में जुटा है.

इसे भी पढ़ें-लड़के ने सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद, वीडियो हुआ वायरल

इसका अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जमालपुर आरपीएफ जवान अनुराग कुमार खुद इस बुजुर्ग को अपने हाथों से साबुन लगाकर नहलाता है और उसे साफ सुथरा करने के बाद बनियान भी पहनाता दिखाई दे रहा है.

वीडियो अंत तक देखें

जमालपुर आरपीएफ के निरीक्षक सुजीत यादव ने बताया कि 70 वर्षीय यह बुजुर्ग करीब एक से डेढ़ महीने से प्लेटफॉर्म पर पड़ा हुआ है. पहले तो भिक्षुक (भीख मांगनेवाला) समझकर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन बाद में कांस्टेबल अनुराग की नजर इस पर पड़ी.

इसे भी पढ़ें- 'विसरानाई' फेम ऑटो चंद्रन ने की सड़क किनारे बच्चे की डिलीवरी में मदद, वीडियो वायरल

आरपीएफ निरीक्षक के मुताबिक, बुजुर्ग का नाम रामनरेश यादव है और वो शेखपुरा के लोदीपुर पंचायत का रहने वाला है. बाद में जब इसका पता लगाया गया तो इसके किसी बेटे-बेटी का पता नहीं चला. पुलिस अब भी इसके घरवालों का पता लगाने में जुटी है. आरपीएफ जवान अनुराग कुमार कहते हैं कि मानवता के नाते वे बुजुर्ग की सेवा कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की बेतरतीब दाढ़ी बढ़ गई थी. नाई भी इसके पास जाना नहीं चाह रहा था. कांस्टेबल के अनुनय विनय के बाद वह बुजुर्ग की दाढ़ी बनाने को तैयार हुआ. इसके बाद बुजुर्ग को नए कपड़े भी उपलब्ध कराए गए.

ऐसे में अब अन्य जवान भी इस बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए हैं. आरपीएफ जवान अनुराग के इस नेक कदम को देखकर यात्री और लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं. अनुराग द्वारा बुजुर्ग की मदद करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मार्शल आर्ट करने वाली बुजुर्ग की मदद को आगे आए सोनू सूद और रितेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details