मुंगेर(जमालपुर): रेल कॉलोनी में अवैध रूप से क्वार्टर में रहने वाले लोगों और रेल परिसर में गिट्टी बालू स्टोर कर व्यवसाय करने वाले माफिया के खिलाफ आरपीएफ अभियान चलाया गया. यह अभियान मंगलवार की देर शाम इंस्पेक्टर चुनमुन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान कई क्वार्टर को सील कर कार्रवाई किया गया.
अवैध कब्जा धारियों से क्वार्टर मुक्त
'रेल परिसर में अवैध तरीके से बालू गिट्टी का व्यवसाय चलाने वाले माफिया के खिलाफ जब कार्रवाई करने की बात आई तो पता चला कि रेल कॉलोनी में रखे गए बालू गिट्टी माफिया का नहीं बल्कि रेलवे कॉन्ट्रैक्टर का है. इसके बावजूद संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को इंस्पेक्टर ने समझाते हुए कहा कि बालू गिट्टी का स्ट्रोक जहां-तहां नहीं करें. इसके अलावे रामपुर और दौलतपुर कॉलोनी के कई क्वार्टर को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करवाते हुए वाटर को सील करवाया गया.' - चुनमुन कुमार, इंस्पेक्टर