बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Accident: ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को रौंदा, एक की घटनास्थल पर मौत - मुंगेर में सड़क हादसे में युवक की मौत

बिहार के मुंगेर में दर्दनाक हादसा में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवक बाइक से जा रहा था इसी दौरान ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौकै पर मौत हो गई. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 10:54 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Munger) हो गई. घटना एनएच-333 स्तिथ खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के शामपुर थाना के पास की है. जहां एक बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ेंःAccident in Siwan: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, देवरिया से सिवान जाने के समय हुआ हादसा

एक बाइक पर तीन सवार थाः मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दरियापुर मंदिर टोला निवासी वाली पासवान का पुत्र दीपक कुमार, कुलदीप पासवान का पुत्र संतोष पासवान और कपिल देव ठाकुर का पुत्र कुणाल कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर खड़गपुर आ रहा था. तभी शामपुर थाना के ठीक सामने एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दीपक कुमार ट्रक के पहिया के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही कुचलने से मौत हो गई.

दो युवक का चल रहा इलाजः दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मृतक का शरीर दो भागों में बंट गया. जबकि बाइक सवार घायल कुणाल कुमार और संतोष कुमार को आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल कुणाल कुमार की गंभीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. कुणाल की हालत गंभीर बनी हुई है. संतोष कुमार को मामूली चोटें आई है. इधर, घटना के बाद श्यामपुर पुलिस ने बालू लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. शामपुर सहायक थाना के ठीक सामने दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details