मुंगेर:बिहार के मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर (Truck Collided With Auto In Munger) मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:गंगा स्नान कर ऑटो से लौट रही थी घर, तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर, महिला की मौत
मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम: इधर, हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बवाल मचाने लगे. जिस कारण घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. मृतक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम दल बल के साथ पहुंच गयी और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तेज रफ्तार में था बालू से लदा ट्रक:हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया किगंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा चौक के समीप ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी है. ट्रक जमुई की ओर से खड़गपुर की ओर से जा रहा था. ट्रक पर बालू लोड था. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतना जोरदार हुआ कि ऑटो सड़क पर पलट गयी. जिस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल है. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.