बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीलम देवी के पक्ष में उतरे RJD के दिग्गज, 2 दिनों तक क्षेत्र में करेंगे चुनाव प्रचार - loksabha election

जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने नारा दिया था 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' अब जनता जाग चुकी है साथ ही जान भी चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी है.

जयप्रकाश नारायण यादव

By

Published : Apr 23, 2019, 5:59 PM IST

मुंगेर:बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव मुंगेर की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को वे मुंगेर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे.
वे महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के लिए जनाधार एकत्र करेंगे. संबोधन में उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों, असहाय लोगों की आवाज है.

जयप्रकाश नारायण यादव प्रेस कॉफ्रेंस

भाजपा पर किया जुबानी प्रहार
साथ ही जयप्रकाश नारायण यादव ने यह भी कहा कि लालू यादव जेल में है लेकिन फिर भी एनडीए में भूकम्प मचा हुआ है. भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को छेड़छाड़ करने की साजिश चल रही है. राष्ट्रीय जनता दल उसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि संविधान और देश बचाने के लिए महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को जनता विजयी बनाए.

BJP को बताया दलितों का दुश्मन
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने नारा दिया था 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' अब जनता जाग चुकी है साथ ही जान भी चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी है. दलितों, अति पिछड़ो की विरोधक पार्टी है. बता दें कि जयप्रकाश नारायण यादव जिले के दो दिवसीय दौरे पर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details