मुंगेरःबिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections in Munger) होने जा रहा है. सभी दल और गठबंधन तैयारी में जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार के रूप में अजय कुमार सिंह का नाम लगभग फाइनल कर दिया है. वहीं इस रेस में शामिल जमुई से जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के पति गुड्डू यादव को राजद नेतृत्व ने ना कह दिया है. अपनी उम्मीदवारी को मजबूत मानते हुए राजद नेता अजय कुमार सिंह क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. इलाके में वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार
शुक्रवार को किला परिसर स्थित जिला राजद कार्यालय प्रांगण में अजय कुमार सिंह ने संवाद सह सम्मान कार्यक्रम के तहत गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और एमएलसी चुनाव के वोटरों के साथ बैठक की. इसमें मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से होने जा रहे एमएलसी चुनाव को लेकर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के राजद पार्टी और गठबंधन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने की. जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अजय कुमार सिंह राजद के एमएलसी उम्मीदवार होंगे. हमारे दल के नेता तेजस्वी यादव ने अजय कुमार सिंह को एमएएलसी प्रत्याशी बनाने की सहमति दे दी है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.