मुंगेर:बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान कानून के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया था. जिले मेंं भी बंद मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बैंक और अन्य कार्यालयों को बंद करवाकर प्रदर्शन किया.
सुबह 10 बजे से ही राजद कार्यकर्ता आजाद चौक स्थित अपने कार्यालय से निकलकर शहर के बाजार को बंद कराते दिखे. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, पूरब सराय चौक होते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन कर वे लोग नीलम चौक पहुंचे. नीलम चौक से कोतवाली थाना होते हुए शहर के विभिन्न बैंकों के शाखाओं को बंद कराया. सितारिया पेट्रोल पंप पहुंचकर पंप और नगर निगम कार्यालय को भी बंद कराया.