मुंगेर:बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव(By Election) को लेकर, प्रचार के लिए भागमभाग जारी है. तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur assembly By-Election) में सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान में उतर गई है. राजद से अरुण शाह, जदयू से राजीव कुमार सिंह, कांग्रेस से राजेश मिश्रा, लोजपा (रामविलास) से चन्दन कुमार, प्लुरल्स से वशिष्ठ सिंह सहित कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशी तो खुद घूम-घूमकर जनसंपर्क कर ही रहे हैं. अब बड़ी-बड़ी पार्टियों के स्टार प्रचारक भी क्षेत्र में डेरा जमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें -जीत-हार छोड़िए... 2 कदम आगे की राजनीति को दिशा देगा बिहार विधानसभा उपचुनाव!
वहीं, राजद ने 43 पंचायत के लिए 43 विधायकों को पंचायत प्रभारी बनाकर इलाके में ही स्टे करवा दिया है. अब यह विधायक कार्यकर्ता के यहां रात बिताते हैं और दिन भर पंचायत में कभी सड़क पर तो कभी पगडंडियों के सहारे चलकर मतदाता मालिक से अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील करते नजर आते हैं. गांव मानो राजधानी बन गया है. बड़े-बड़े लग्जरी वाहन गांव की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. तो ग्रामीण भी हर आधे घंटे में एक नए नेता जी के बोल वचन सुनकर खुश भी हो रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने 43 विधायकों को पंचायत प्रभारी बनाकर पंचायत में ही रात बिताने और दिन भर गांव में घूमकर वोट मांगने का फरमान जारी कर दिया है. इसी के तहत असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत के प्रभारी जगदीशपुर आरा भोजपुर के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया लगातार 16 अक्टूबर से ही पंचायत के विभिन्न इलाके में घूमकर जनसंपर्क कर रहे हैं.
"पंचायत में रात बिताना थोड़ा कठिन है. फिर भी कोई बड़ी परेशानी नहीं है कार्यकर्ता के यहां रात बिताते हैं और दिन में गांव में घूमते हैं. अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. खाने-पीने की समस्या होती है तो गाड़ी में ही चना, मक्का और जौ का सत्तू रखते हैं. खाने को कुछ नहीं मिलता है तो यही सत्तू घोलकर पी लेते हैं. हम तो सतुआ बांधकर ही मैदान में उतर गए हैं. अब 28 तारीख प्रचार के अंतिम दिन तक पंचायत में ही रहना है."- राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, विधायक, जगदीशपुर
इधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के पक्ष में बिहार सरकार के 1 दर्जन से अधिक मंत्री 20 अक्टूबर से ही तारापुर में कैंप किए हुए है. वहीं, 21 अक्टूबर से जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 5 दिनों तक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जिसमें 22 अक्टूबर से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शामिल हो गए है. इसके अलावा अशोक चौधरी सहित 10 से अधिक मंत्री क्षेत्र में सक्रिय हैं.