बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- चाइनीज सामान का करेंगे बहिष्कार - आरजेडी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंगेर में गुरुवार को राजद विधायक विजय कुमार विजय ने अपने आवास पर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. विजय कुमार ने कहा कि देश हमारे अमर वीरों को नमन करता है, जो भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए शहीद हो गए.

munger
munger

By

Published : Jun 18, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:29 PM IST

मुंगेर: भारत-चीन सीमा गलवन घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 वीर सैनिकों के सम्मान में राजद विधायक विजय कुमार विजय ने अपने आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभा में विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत चीन को सबक सिखाए. उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि चीन के सामान का बहिष्कार करें. तभी हम चीन को सबक सिखा सकते हैं.

शोक सभा का आयोजन
राजद विधायक विजय कुमार विजय ने अपने आवास पूरबसराय में कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभा में वीर शहीदों के चित्र पर विधायक ने पुष्पांजलि अर्पित किया. जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने भी एक-एक कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की. उपस्थित लोगों ने वीर शहीद अमर रहे जैसे सम्मान का नारा लगाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

चाइनीज सामान का बहिष्कार
इस दौरान चीन के विरोध में भी नारे लगाए गए. राजद विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि गलवन घाटी में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है. गलवन घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. देश हमारे अमर वीरों को नमन करता है, जो भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए शहीद हो गए. विधायक ने लोगों से अपील की है कि चीन के उत्पाद को नहीं खरीदें. चाइनीज सामान का बहिष्कार भारत में होना बहुत जरूरी है.

पुष्प अर्पित करते राजद कार्यकर्ता

कई नेता रहे मौजूद
विधायक विजय कुमार विजय ने श्रद्धांजलि सभा के बाद कहा कि चीन के सामान की भारत में बिक्री नहीं हो, इसके लिए सभी लोगों को एकजुट होना है. हम सभी यह प्रण करें कि आज से चीन के उत्पाद नहीं खरीदेंगे. चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने से हम चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ सकते हैं. इससे चाइना भारत की कदमों में आ गिरेगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details