बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पार्टी विस्तार को लेकर RJD ने की बैठक, कई विषय पर हुई चर्चा - मुंगेर आरजेडी की बैठक

मुंगेर में पार्टी विस्तार को लेकर राजद ने बैठक की. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

RJD meeting in munger
RJD meeting in munger

By

Published : Dec 16, 2020, 3:35 PM IST

मुंगेर:जिले की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन चलाने की तैयारी हो रही है. बिहार के विकास, केन्द्र के किसान विरोधी कानून और पार्टी के पंचायत स्तर तक विस्तार को लेकर जिला राजद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक किला परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन सिंह ने की. बैठक का संचालन राजद जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान कर रहे थे.

महागठबंधन के पक्ष में मतदान
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि एनडीए ने संपन्न चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया. एनडीए के लोगों ने चुनाव नतीजे को चुनाव आयोग के सहयोग से जनमत का अपहरण कर लिया. जबकि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने को लेकर कड़ी मेहनत की. डॉ सिंह ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

कृषि कानून का विरोध
वरीय राजद नेता नरेश सिंह यादव और प्रो शब्बीर हसन ने केन्द्र के नए कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह कानून अन्नदाता किसानों के लिए फांसी का फंदा साबित होगा. जिला उपाध्यक्ष प्रो विनय कुमार सुमन और महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेन्द्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविंद ने कहा कि बिहार सरकार लगातार मुंगेर के विकास का विरोधी रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आखिर क्या कारण है कि मुंगेर पुराना कमिशनरी मुख्यालय होने के बावजूद यहां आज तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुविधा नहीं मिल रही है. जबकि यहां से लगातार 13 वर्षों से एनडीए के सांसद और विधायक रहे हैं.

निर्माण कार्य में तेजी
उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी नये वर्ष से मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एशिया का पहला जमालपुर रेल कारखाना में बहाली और इसे निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग, रेल-सह-सड़क पुल पर एप्रोच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने, भागलपुर पटना को जोड़ने वाले घोरघाट पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने, होम्योपैथ कॉलेज, शहर में अतिक्रमण की समस्या और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी.

जन आंदोलन की तैयारी को लेकर मौजूद नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए. बैठक में जिला राजद के सभी प्रकोष्ठों के संगठन को जिला से लेकर प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details