मुंगेर:जिले की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन चलाने की तैयारी हो रही है. बिहार के विकास, केन्द्र के किसान विरोधी कानून और पार्टी के पंचायत स्तर तक विस्तार को लेकर जिला राजद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक किला परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन सिंह ने की. बैठक का संचालन राजद जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान कर रहे थे.
महागठबंधन के पक्ष में मतदान
मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि एनडीए ने संपन्न चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया. एनडीए के लोगों ने चुनाव नतीजे को चुनाव आयोग के सहयोग से जनमत का अपहरण कर लिया. जबकि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने को लेकर कड़ी मेहनत की. डॉ सिंह ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
कृषि कानून का विरोध
वरीय राजद नेता नरेश सिंह यादव और प्रो शब्बीर हसन ने केन्द्र के नए कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह कानून अन्नदाता किसानों के लिए फांसी का फंदा साबित होगा. जिला उपाध्यक्ष प्रो विनय कुमार सुमन और महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेन्द्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविंद ने कहा कि बिहार सरकार लगातार मुंगेर के विकास का विरोधी रहा है.