मुंगेरःजिले आरजेडी ने आदाज चौक स्थित पार्टी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक बुलाई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह और संचालन प्रधान महा सचिव डॉ. शरद राय उर्फ बमबम यादव कर रहे थे. बैठक में कोरोना से निपनटे में सरकार की नाकामी और कोरोना काल में चुनाव के लिए सरकार की जल्दबाजी को लेकर चर्चा की गई.
मुंगेरः RJD ने जिला कार्यकारिणी की बुलाई बैठक, चुनाव को लेकर चर्चा - Bihar Election 2020
बैठक में आरजेडी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार कोरोना और बाढ़ से जूझ रहा है. सरकार के पास इससे निपटने की कोई ठोस रणनीति नहीं है. संकट के इस समय में भी उसे चुनाव की जल्दबाजी है.
चुनाव के लिए जल्दबाजी में सरकार
बैठक में जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह जी ने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, उत्तर बिहार के लोगों के सामने बाढ़ की विभीषिका से भी निपटने की चुनौती है. लेकिन सरकार इन सभी चीजों से बेसुध चुनाव की जल्दबाजी में है. राज्य सरकार केंद्र की मदद आयोग पर दबाव बना कर चुनाव कराना चाहती है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
'लोगों को गिनाए सरकार की विफलताएं'
वहीं, डॉ. शरद राय उर्फ बमबम यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को सरकार की नाकामियों से अवगत कराएं और तेजस्वी को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रचारित करें.