बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में RJD नेताओं ने बजाया थाली-कटोरा, बोले-कोरोना संक्रमण काल में भी बीजेपी कर रही सियासत - अमित शाह की ई-रैली

कोरोना संक्रमणकाल के बीच राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से जनता को साधने में जुटी है. अमित शाह की वर्चुअल रैली का मुंगेर में आरजेडी नेताओं ने जमकर विरोध किया. वहीं, आरजेडी रैली को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के रुप में देख रही है.

munger
munger

By

Published : Jun 7, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:30 PM IST

मुंगेर: रविवार को सियासत का सुपर संडे बोला जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं. बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से सीधे जुड़ रही है. वहीं, इसके विरोध में आरजेडी थाली कटोरा पीटकर अधिकार दिवस मना रही है. अमित शाह की ई-रैली से बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग शुरू हो गई है. वहीं, जिले में आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय, प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाली पीटी.

मुंगेर में आरजेडी कार्यालय भगत सिंह चौक के मुख्य सड़क पर प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाली, चम्मच पीटकर अधिकार दिवस मनाया. वहीं, मुंगेर सदर के आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय अपने आवास पूरब सराय हाजी सुभान पर कार्यकर्ताओं के साथ थाली कटोरा पीट सरकार की नीतियों का विरोध किया. इसके अलावा जिले के जमालपुर, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, खड़कपुर, धरहरा, बरियारपुर, असरगंज में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने-घर पर थाली पीट कर प्रवासी मजदूर की समस्या का निदान नहीं करने के कारण अपना विरोध दर्ज कराया.

पेश है रिपोर्ट

रैली नहीं विधानसभा चुनाव की है तैयारी
इस मौके पर सदर विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि बीजेपी कोरोना संक्रमण काल में भी सियासत कर रही है. यह वर्चुअल रैली नहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी है जबकि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली के विरोध गरीब प्रवासी मजदूर के लिए है. प्रवासियों को अधिकार दिलाने और सरकार का कान खोलने के लिए थाली कटोरा पीट रहे हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि वर्चुअल रैली से कुछ नहीं होगा जनता जाग चुकी है.

मुंगेर में थाली बजाते आरजेडी नेता
Last Updated : Jun 8, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details