बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा में डूब रहे युवक की RJD नेता ने बचाई जान, बोले -'किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म' - दाह संस्कार कार्यक्रम

राजद नेता ने कहा कि हम लोग जमालपुर से मुंगेर गंगा घाट एक व्यक्ति के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंंने गंगा नदी में कूदकर युवक को डूबने से बचाया.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jun 20, 2020, 1:50 AM IST

मुंगेर:कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरणी गंगा घाट पर नहाने के दौरान एक युवक तेज धार की चपेट में आकर डूबने लगा. गनीमत रही कि उसी समय राजद नेता बमबम यादव वहां पर मौजूद थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर डूब रहे युवक को बचाया.

राजद नेता ने बचाई जान
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी नवीन पाल ने बताया कि कुछ लोग कष्टहरणी घाट पर स्नान कर रहे थे. दोपहर का समय था. जिस वजह से घाट पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. उसी दौरान लाल दरवाजा निवासी 19 वर्षीय युवक रवि कुमार गंगा में स्नान कर रहा था. रवि अचानक गंगा के तेज बहाव में फंस गया. डूबने के दौरान वह चिल्लाने लगा. जिसके बाद पास में ही किसी का दाह संस्कार कर रहे राजद नेता ने रवि की जान बचाई.

'जान बचाना सबसे बड़ा धर्म'
इस मामले पर राजद नेता ने कहा कि हम लोग जमालपुर से मुंगेर गंगा घाट एक व्यक्ति के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंंने गंगा नदी में कूदकर युवक की जान बचाई. उन्होंने बताया कि 'किसी की जान बचाना सबसे बड़ा घर्म है'राजद नेता के इस बहादुरी को देखकर आसपास के लोगों ने बमबम यादव को बधाई दिया. वहीं, डूब रहे युवक के पिता राजेश कुमार और उनके परिजनों ने राजद नेता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details