बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: एके 47 मामले में RJD नेता गिरफ्तार, समर्थक जेडीयू नेता ललन सिंह पर लगा रहे आरोप - Bihar News

मुंगेर पुलिस ने पूर्व में बरामद एके 47 मामले में एक राजद नेता को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर समर्थक थाना पर हंगामा करने लगे.

एसपी हरिशंकर कुमार

By

Published : Apr 19, 2019, 10:08 PM IST

मुंगेर: मुंगेर एके 47 को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. पुलिस ने पूर्व में बरामद एके 47 मामले में एक राजद नेता को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर समर्थक थाना पर हंगामा करने लगे.

एसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि मामला जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत वरधे गांव का है. एके 47 मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बयान में भोलू मियां का नाम आया था. इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इसकी पत्नी वरधे पंचायत की मुखिया है.

एसपी हरिशंकर कुमार का बयान

22 एके 47 हुआ था बरामद

गौरतलब है कि 2018 में मुंगेर के जुबली बेल चौक से तीन एके 47 मिले थे. इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर वर्धा गांव से 22 एके 47 बरामद किया था. इस मामले में तीन दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है. देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनआईए इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, प्रशासन पर जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के इशारे पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप भी लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details