मुंगेर: मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना से पूरे देश में रोष और गुस्सा है. वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव की अगुवाई में स्थानीय जुबली वेल चौक पर मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया.
पढ़ें-Manipur Violence: 'बेटियों के साथ ऐसी घटना दुखद और चिंताजनक..', INDIA मांग रहा जवाब'
मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजद का विरोध प्रदर्शन: मौके पर राजेश रमन ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में बीते 80 दिनों से हिंसा हो रही हैं. अभी तक प्रधानमंत्री वहां क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में 56 इंच सीना वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में बहुसंख्यक,शोषित-वंचित व गरीब तबके के लोगों को रौंदा जा रहा है.
"महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं. पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है या नहीं?"-राजेश रमण ,जिला अध्यक्ष,राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ
'सभ्यता का चीरहरण':वहीं राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने इसे सभ्यता का चीरहरण बताया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन हुआ है. मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित है. महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है.
"अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही है. इससे पूरा देश चिंतित है. भाजपा की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मृत्यु हो चुकी है."- बमबम यादव,राजद नगर अध्यक्ष
मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी:दरअसल मणिपुर की कुमी- जोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ ने नग्न कर सड़क पर घुमाया था. घटना 4 मई की बतायी जाती है जबकि इसका वीडियो बुधवार 19 जुलाई को सामने आया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है.