मुंगेरः किसान बिल, स्थानीय जनसमस्याओं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संभावित धन्यवाद यात्रा को लेकर जिला कमेटी की बैठक हुई. राजद कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह ने की. बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तरीय कमिटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पीएम मोदी पर हमला
पार्टी के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह और उपाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि राजद प्रदेश नेतृत्व ने देश व्यापी अन्नदाता किसान का समर्थन किया है. किसान 45 दिनों से कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. अभी तक कुल 72 किसानों ने आंदोलन के दौरान दम तोड़ दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी को श्रद्धांजलि तक नहीं दी, उल्टे किसानों पर टीखी टिप्पणी कर रहे हैं.