मुंगेर:राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने कहा कि बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को कहीं का ना छोड़ेगी. खरमास का समय बीतने दीजिए यह सरकार चली जाएगी. आरजेडी नेता के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर सम्सी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, दिन में सपने देख रहा है.
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेर आए राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु उर्फ साधु पासवान ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार के शासन में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पिछले 20-25 दिनों के अंदर सूबे में चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार की दर्जनों घटनाएं हो गई. सुशासन के नाम पर आई सरकार को इस्तीफा दे देनी चाहिए.
'खरमास के बाद नहीं चलेगी सरकार'
उन्होंने भाजपा विधायक और मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के यह दो सहकर्मी राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश का भदद पिटवा कर रहेगी. उन्हें कहीं का ना छोड़ेगी. भाजपा नीतीश को ना घर का रहनी देगी और ना ही घाट का. उन्होंने दावा किया कि खरमास के बाद यह सरकार नहीं चलेगी. खरमास खत्म होगा तब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
'सपने देख रहा विपक्ष'
अनिल कुमार साधु के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर सम्सी ने कहा कि एनडीए की सरकार पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. यह अच्छी बात है कि विभाग के मंत्री कमियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि कमी को दुरुस्त किया जा सके. यह सरकार भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह मुद्दा विहीन हो गया है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार एनडीए की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. विपस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है.