बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: RJD प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी ने मतगणना में धांधली का लगाया आरोप - मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मुंगेर विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. 5 बूथों पर मतदान करने वाले वोटरों की संख्या एवं मतगणना में कुल मतों की संख्या में अंतर पाए जाने का उन्होंने खुलासा किया है. अविनाश कुमार विद्यार्थी का कहना है कि निर्वाची पदाधिकारी ने एक खास प्रत्याशी को जिताने के लिए गलत कार्य किया है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Nov 24, 2020, 12:42 PM IST

मुंगेर: मुंगेर सदर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी ने निर्वाची पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज अपने घटक दलों के जिला अध्यक्षों के साथ आरजेडी कार्यालय में उन्होंने बैठक की. इस दौरान मुंगेर निर्वाचन पदाधिकारी पर खास प्रत्याशी को जिताने का इन्होंने आरोप लगाया है

'जानबूझकर आरजेडी को हराया गया'
आरजेडी प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि हमें मतगणना के दौरान जानबूझकर हराया गया है. मतगणना में जमकर धांधली हुई है. उन्होंने मतदान में कुल मतों का तथा मतगणना के दौरान पाए गए मतों में अंतर पाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाची पदाधिकारी ने मुंगेर विधानसभा में कुल 1713 वोटों का घोटाला किया है. जबकि मुंगेर विधानसभा में हार एवं जीत का अंतर 1244 मत है. अगर निष्पक्ष मतगणना होती तो जनता ने मुझे जिताया था.

'जानबूझकर आरजेडी को हराया गया'

अविनाश कुमार विद्यार्थी के ये हैं आरोप

  • बूथ नंबर 27 पर वीटीआर के अनुसार वोट पड़े 226, मतगणना में वोट में निकले 277, 51मत अधिक.
  • बूथ नंबर 49 पर वीटीआर के अनुसार वोट पड़े 394, मतगणना के अनुसार वोट निकले 393,1 मत कम.
  • बूथ नंबर 77 पर वीटीआर के अनुसार वोट पड़े 478, मतगणना के अनुसार वोट 468,10 वोट कम.
  • बूथ नंबर 118, वीटीआर के अनुसार वोट पड़े 272, मतगणना के अनुसार वोट निकला 323,59 मत अधिक निकला.
  • बूथ नंबर 127 वीटीआर के अनुसार वोट पड़े 335, मतगणना के अनुसार वोट निकला 404, 69 मत अधिक मिला.

महागठबंधन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने का समय मांगा. लेकिन समय नहीं मिला. तत्पश्चात मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गई. और अब पार्टी न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details