मुंगेर: मुंगेर सदर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी ने निर्वाची पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज अपने घटक दलों के जिला अध्यक्षों के साथ आरजेडी कार्यालय में उन्होंने बैठक की. इस दौरान मुंगेर निर्वाचन पदाधिकारी पर खास प्रत्याशी को जिताने का इन्होंने आरोप लगाया है
'जानबूझकर आरजेडी को हराया गया'
आरजेडी प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि हमें मतगणना के दौरान जानबूझकर हराया गया है. मतगणना में जमकर धांधली हुई है. उन्होंने मतदान में कुल मतों का तथा मतगणना के दौरान पाए गए मतों में अंतर पाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाची पदाधिकारी ने मुंगेर विधानसभा में कुल 1713 वोटों का घोटाला किया है. जबकि मुंगेर विधानसभा में हार एवं जीत का अंतर 1244 मत है. अगर निष्पक्ष मतगणना होती तो जनता ने मुझे जिताया था.