बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 9 दिनों से सैलाब के बीच फंसा था ये दंपत्ति, NDRF टीम ने बचाया - Rescue done after 8 days in munger

लगातर हो रही बारिश के कारण उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए थे. आज 8 दिनों बाद एनडीआरएफ की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

बाढ़ में फंसे बुजुर्ग दंपति

By

Published : Oct 1, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:07 PM IST

मुंगेर: जिले में 8 दिनों से बाढ़ में फंसे बुजुर्ग दंपत्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है. एडीआरएफ की टीम ने नाव के सहारे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. बता दें कि ये दंपत्ति दूसरे की छत पर शरण लिये हुए थे. जिले का छह प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के बीच तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर गांव में बीते 8 दिनों से पानी लगा है.

8 दिनों के बाद बुजुर्ग दंपत्ति का किया गया रेस्क्यू

बारिश के कारण पूरे जिले में हाहाकार मचा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव का 40 परिवार घर छोड़कर सड़क किनारे रहने को विवश है. लगातर हो रही बारिश की वजह से उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए थे.

देखिए वीडियो

माता पिता को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार
इस गांव में आठ से दस फिट तक पानी भर गया है. लोग पानी घटने का इंताजर कर रहे हैं. पानी के बीचो बीच फंसने के बाद दंपत्ति ने इस बात की जानकारी दिल्ली में रह रहे अपने बेटे को दी. सूचना मिलने के बाद बेटा घर पहुंचा और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. इसके बाद एडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और दंपति को सुरक्षित निकाला गया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details