मुंगेर: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिले जलजमाव से प्रभावित हैं. गंगा नदी में बढ़े जलस्तर से मुंगेर में भी बाढ़ के हालात हैं. यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. डीएम राजेश मीणा ने जिलेवासियों से इस आपदा के समय धैर्य रखने की अपील की.
मुंगेर: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जिले में 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना - DM Rajesh Meena
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना है. इसलिए मुंगेर जोन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
![मुंगेर: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जिले में 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4595061-thumbnail-3x2-untitled.jpg)
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे पूरा मुंगेर शहर प्रभावित हो गया है. लगभग 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर दिया गया है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से रिलीफ कैम्प चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.
मुंगेर में रेड अलर्ट
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से बाढ़ से विस्थापित परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना है. इसलिए मुंगेर जोन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.