मुंगेर: 16 दिसंबर 2012 की रात निर्भया के साथ हैवानियत का गंदा खेल खेलने वाले चारों दरिंदों को आज सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई. निर्भया के चार आरोपी राम सिंह, मुकेश, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को सुबह तय वक्त पर फांसी पर लटका दिया गया.
निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर लोगों में खुशी, बोले- देर हुआ लेकिन दुरुस्त हुआ - reaction of people of munger
निर्भया के दोषियों की फांंसी से देशभर में जश्न का माहौल है. मुंगेर में लोग सड़क पर उतरकर अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने कहा कि दोषियों को और पहले फांसी दी जानी चाहिए थी. फिर फैसला देर आया लेकिन दुरुस्त आया.
जश्न मना रहे हैं लोग
दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद मुंगेर सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है. लोग चौक-चौराहों पर इकट्ठा होकर निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने को लेकर खुशी मना रहे हैं. लोगों ने कहा कि निर्भया को इंसाफ मिला, कानून की जीत हुई है.
7 साल बाद मिला न्याय
लोगों ने कहा कि मामले में न्याय के लिए देश को 7 साल का इंतजार करना पड़ा. यह फांसी और पहले हो जाना चाहिए था. कुछ लोगों ने कहा कि इसमें एक नाबालिग भी दोषी था. जो कानून का लाभ लेकर बच गया. सरकार को नियमों में बदलाव करना चाहिए.