मुंगेर: कोरोना दहशत के बीच पूरे देश में रामनवमी मनाई जा रही है. हालांकि, इस बार के पर्व में पिछले साल की तुलना में उतना उल्लास नहीं दिख रहा है. लेकिन जिन घरों में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. उस घर के एक सदस्य बाजार से खरीदारी कर आस्था और परंपरा को निभा रहे हैं. इसको लेकर बड़ा महावीर मंदिर के महंत घनश्याम दास ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश का मंदिर में सख्ती से पालन किया जा रहा है. मंदिर के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए घर्म ध्वाजा को फहराया गया.
कोरोना दहशत के बीच मनाई जा रही रामनवमी, पूजा-पाठ के दौरान लोग कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोरोना वायरस के भय के बीच को रामनवमी का त्योहर मना रहे है. इसको लेकर मुंगेर के बड़ा महावीर मंदिर के महंत घनश्याम दास ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोग जिला प्रशासन के आदेश का पालन कर रहे हैं. पिछले साल की तुलाना में मंदिर में रौनक ना के बराबर रही. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने भगवान की आराधना की.
'विधि-विधान से पूजा-पाठ'
नगर निगम के सामने स्थित बड़ा महावीर मंदिर के मुख्य गेट बंद होने के कारण गेट के बाहर लोगों ने भगवान राम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी की आराधना कर कच्चे बांस के ऊपर धर्म ध्वजा फहराया. इसको लेकर मंदिर के महंत घनश्याम दास ने कहा कि आज ही के दिन भगवान राम का धरती परअवतरण हुआ था. इसलिए आज के दिन को श्रद्धालु रामनवमी के रूप में लोग मनाते हैं. आज भगवान हनुमान और राम की पूजा करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती है. नयागांव चौक बड़ा बजरंगबली स्थान में भी स्थानीय ग्रामीण के द्वारा मंदिर में पूजा-पाठ किया गया. मंदर के पुरोहित ने पूरे विधि विधान से पूजा-पाठ करवाया. इसके बाद मंदिर के बाहर धर्म ध्वजा फहराया गया.
इक्के-दुक्के लोग निकले बाहर
कोरोना वायरस को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक पूजा-पाठ पर रोक लगाई है. इक्के-दुक्के लोग बाहर निकलकर रामनवमी की पूजा परंपरा को निभाते नजर आए. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर, बड़ा महावीर मंदिर, नयागांव चौक बड़ा बजरंगबली मंदिर, सुभाष चौक का हनुमान मंदिर, पूरब सराय के महावीर मंदिर, बेटवन बाजार महावीर मंदिर समेत जमालपुर, तारापुर ,खड़कपुर के हनुमान मंदिर में विधि विधान से धर्म ध्वजा फहराया गया.