मुंगेर: अयोध्या नगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्सव है. वहीं मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के रामनगर क्षेत्र के ग्रामीण भी अयोध्या नगरी जैसी धार्मिक अनुष्ठान व परिदृश्य बनाने में जुट गए हैं.
मुंगेर में भी अयोध्या जैसा नजारा: रामनगर तालाब स्थित राम सीता हनुमान मंदिर में आगामी 18 जनवरी को रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर श्रीराम भक्तों ने जहां प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वहीं मंदिर परिसर में तैयारी भी शुरू कर दी है.
18 से 22 जनवरी तक रामायण पाठ:मौके पर श्रीराम भक्त अजय सिंह ने बताया कि आजाद भारत में पहली बार देश में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम के प्रति भक्ति समस्त समाज में जागृत हो रही है. इस ऐतिहासिक पल को रामनगरवासी आगामी 18 से 22 जनवरी तक रामायण पाठ करेंगे.
"पांच दिनों तक रामायण पाठ का आयोजन कर प्रभु राम की आराधना की जाएगी और उनकी भक्ति में खरा उतरने का प्रयास करेंगे. अयोध्या में जैसे ही प्रभु श्रीराम की मूर्ति की स्थापना होगी,वैसे ही रामनगर के भक्तों के द्वारा ग्रामीण अंचल में राम,सीता,हनुमान का भव्य झांकी निकाली जाएगी."- अजय सिंह,श्रद्धालु
22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे लोग: साथ ही 22 जनवरी को दिवाली जैसा नजारा देखने को मिलेगा. भव्य भंडारा और गांव के सभी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा. मौके पर चंद्रशेखर सिंह,मुन्ना सिंह,रतन सिंह,अनिल सिंह,भीम सिंह,शशि भूषण सिंह,मदन सिंह सहित अन्य तैयारी में जुटे हैं.