बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: राम मंदिर निर्माण के लिए 'निधि समर्पण' अभियान की शुरुआत

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

munger
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

By

Published : Jan 16, 2021, 1:55 PM IST

मुंगेर:राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में समस्त देशवासियों की भागीदारी को लेकर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान दौलतपुर गायत्री मंदिर परिसर से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ.

15 से 27 फरवरी तक पूरे देश में चलेगा अभियान
अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर अभियान प्रमुख हंसराज एवं प्रखंड खंड प्रमुख भावेश चौधरी के अलावा जिला सह संयोजक आशीष ने संयुक्त रूप से बताया कि आज के दिन से ही संपूर्ण देश में निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हुआ है. जो 15 से 27 फरवरी तक पूरे देश में चलेगा.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में लगाया गया पहला टीका

मौके पर कई लोग मौजूद
अभियान के पूर्व गायत्री मंदिर में गायत्री शक्तिपीठ के सहायक प्रबंधक विजय कुमार शर्मा, उप जनप्रतिनिधि मनोज मिश्रा, ट्रस्टी यमुना सिंह, युवा प्रतिनिधि मौसम कुमार, मुख्य ट्रस्टी कृष्णानंद चौरसिया, विपिन कुमार चौरसिया के अलावे अभियान हिसाब किताब प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल ने प्रभु श्री राम का गुणगान एवं भजन आरती कर जय जय राम जय श्री राम के नारे को गूंज मान किया. इस मौके पर हेमंत, आशीष, ज्योति, प्रदीप, मनीष, सूरज, शंकर सहित दर्जनों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के समर्पित कार्यकर्ता थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details