मुंगेर: आरपीएफ के एसआई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पहले दिन कई यात्री बिना मास्क के ही स्टेशन पर दिखे. वहीं, रेलवे पुलिस ने यात्रियों से मास्क पहनने की अपील की. नहीं तो अगली बार से स्टेशन पर प्रवेश न देने की चेतावनी दी.
RPF की अपील: सभी यात्री पहनें मास्क, अगली बार नहीं मिलेगी ENTRY - railway Police
रेलवे पुलिस ने मॉडल रेलवे स्टेशन पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया गया. वहीं, रेलवे एसआई कुलदीप कुमार ने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
![RPF की अपील: सभी यात्री पहनें मास्क, अगली बार नहीं मिलेगी ENTRY मास्क अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:19:37:1619084977-bih-mun-04-rpfnoentry-7209049-21042021194849-2104f-1619014729-392.jpg)
जमालपुर स्टेशन चला मास्क अभियान
दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे पूरी तरह अलर्ट है. रेल यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहल शुरू किया गया है. आरपीएफ जवानों ने जमालपर स्टेशन पर घूम-घूम कर बिना मास्क वाले यात्रियों को ट्रेस किया और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचन के लिए फेस मास्क या फेस कवर पहनने की अपील की .
कोरोना से बचने के लिए यात्रियों को जागरुक किया
रेलवे एसआई कुलदीप कुमार ने कहा कि जमालपुर में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. आरपीएफ की ओर से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के बीच आरपीएफ की टीम ने बिना मास्क वाले यात्रियों को जागरुक किया.