मुंगेर:पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने रेलवे के अधिकारियों ने जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक, गेट, केबिन का भी निरीक्षण किये और यात्रियों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.
विभिन्न मांगों से रू-ब-रू हुए जीएम
जीएम मनोज जोशी ने रेल कारखाना के विकास को लेकर बनाए गए जमालपुर विकास मंच और रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सहित अन्य सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न मांगों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर ऑलरेडी रेल निर्माण कारखाना है. जमालपुर रेल इंजन कारखाना में निर्माण और रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है. बहुत सारा वैगन, क्रेन का भी निर्माण किया जा रहा है. पहले जहां 350 वैगन का निर्माण होता था. अब 550 बैगन का निर्माण हो रहा है.