बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमालपुर और अभयपुर स्टेशन का रेल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण - inspected jamalpur and abhaypur station

पूर्व रेलवे के जीएम मनोज जोशी ने जमालपुर और अभयपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात कर उनकी मांगों को निस्तारित करने के लिए कहा.

रेल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
रेल महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 4, 2021, 7:40 AM IST

मुंगेर:पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने रेलवे के अधिकारियों ने जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक, गेट, केबिन का भी निरीक्षण किये और यात्रियों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.

विभिन्न मांगों से रू-ब-रू हुए जीएम
जीएम मनोज जोशी ने रेल कारखाना के विकास को लेकर बनाए गए जमालपुर विकास मंच और रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सहित अन्य सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न मांगों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर ऑलरेडी रेल निर्माण कारखाना है. जमालपुर रेल इंजन कारखाना में निर्माण और रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है. बहुत सारा वैगन, क्रेन का भी निर्माण किया जा रहा है. पहले जहां 350 वैगन का निर्माण होता था. अब 550 बैगन का निर्माण हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने पटना-झाझा रेलखंड के विंडो ट्रेलिंग का किया निरीक्षण

जीएम ने संघर्ष मोर्चा और विकास मोर्चा के सदस्यों की विभिन्न समस्यों को अतिशीघ्र आश्वासन दिया और उनकी मांग पर विचार करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details