बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में नक्सलियों के बंद को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, रेल ट्रैकों की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

मुंगेर में नक्सलियों की बंदी को लेकर रेलवे प्रशासन ((Railway Police Alert) ने चौकसी बढ़ा दी है. सुरक्षा को लेकर ट्रेनों के आगे लाइट इंजन का परिचालन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी ख़बर...

रेल पुलिस अलर्ट
रेल पुलिस अलर्ट

By

Published : Nov 24, 2021, 9:15 AM IST

मुंगेर: नक्सलियों की बंदी को लेकर रेल पुलिस अलर्ट (Railway police alert) मोड पर है. रेल एसपी स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जमालपुर-किऊल-झाझा और जसीडीह (Jamalpur Kiul Jhajha Jasidih) रेलखंड पर लाइट इंजन का लगातार परिचालन किया जा रहा है.


ये भी पढ़े-आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल',पटना में भव्य कार्यक्रम

नक्सलियों द्वारा 23 से 25 नवंबर तक बंदी के अह्ववान के बाद रेल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. रेल जिला जमालपुर के अन्तर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रात के समय अप और डाउन के मार्गों से गुजरने वाली सवारी ट्रेनों के आगे लाइट इंजन चलाया जा रहा है. नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों का जो उपद्रव झारखंड में हुआ था वो जमालपुर रेल पुलिस जिला में न हो उसी को लेकर चौकसी बढ़ाई गई है. रेल पुलिस कप्तान आमिर जावेद सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

रेल पुलिस कप्तान आमिर जावेद ने बताया कि नक्सलियों द्वारा तीन दिनों की बंदी के अह्ववान के बाद रेल जिला जमालपुर के अन्तर्गत आने वाले तमाम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलखंड से गुजरने वाली तमाम सवारी ट्रेनों में स्कॉट पार्टी को अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पूरी चौकसी के साथ स्कॉट करने का निर्देश दिया गया है. ट्रेनों में विशेष स्कॉट की जा रही है. इसके अलावे सवारी ट्रेनों के आगे लाइट इंजन और गुड्स ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़े-लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण

सभी रेल थानेदारों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मुंगेर, जमालपुर जिला अंतर्गत सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों से पूछताछ के भी निर्देश दिए गए हैं. जमालपुर-किऊल-झाझा एवं झाझा-जसीडीह रेलखंड पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है, सभी पदाधिकारी एवं जवान चौकस हैं, रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पैसेंजरों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, जिसको लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़े-बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में वोटिंग जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details