मुंगेरः जिले में हुई हिंसा के बाद बिहार निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. रचना पाटिल को मुंगेर डीएम की जिम्मेवारी दी गई है. वहीं आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो मुंगेर के एसपी बनाये गए हैं.
रचना पाटिल को मुंगेर DM की जिम्मेदारी, मानवजीत सिंह ढिल्लो बनाए गए SP - मुंगेर गोलीकांड
निर्वाचन आयोग ने मगध कमिश्नर को मुंगेर गोलीकांड में जांच की जिम्मेदारी दी है. आयोग की तरफ से सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. फिलहाज जिले में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि सुबह में भीड़ ने थाने को आग के हवाले कर दिया था.
7 दिन के भीतर आयोग ने मांगी रिपोर्ट
मुंगेर की नई डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो गुरूवार से अपना पदभार संभालेंगे. बिहार निर्वाचन आयोग ने मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने मामले में जांच के बाद 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
युवक की मौत
बता दें कि मुंगेर में 26 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ती विसर्जन के दौरान हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. साथ ही कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद गुरूवार को आक्रोशित लोगों ने एसपी लिपी सिंह के कार्यालय को निशाना बनाकर आगजनी और हंगामा किया.
- हिंसा के दौरान गोली लगने से एक युवक की हुई थी मौत
- आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को किया आग के हवाले
- जिले में तनावपूर्ण माहौल
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वा यादव ने मामले में जांच की मांग की थी