बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमालपुर रेल कारखाना से डीजल शेड समाप्ति के खिलाफ RJD का प्रदर्शन - Nitish government

जमालपुर रेल कारखाना से डीजल शेड समाप्त करने के खिलाफ जिला राजद कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की गई. इस दौरान आरजेडी नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर रेल कारखाना को केंद्र सरकार के साजिश का शिकार नहीं होने दिया जाएगा.

RJD
RJD

By

Published : Sep 22, 2020, 9:11 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): रेलवे कारखाना जमालपुर से डीजल शेड समाप्त करने के विरोध को लेकर जिला राजद कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की गई. विरोध प्रदर्शन राजद जमालपुर से शहरी अध्यक्ष मंटू यादव के अध्यक्षता में की गई थी.

डीजल शेड को समाप्त करने की हो रही साजिश

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि आज केंद्र सरकार जमालपुर रेल कारखाने के डीजल शेड को समाप्त करने की साजिश कर रही है. जबकि कारखाने से वर्क लोड घटा दिया गया है. उन्होने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर सहित इलाके का गौरव है. इसके समाप्त होने से इलाके का वजूद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि रेल कारखाना हटाए जाने की स्थिति में शहर के साथ-साथ स्थानीय बाजार किसान मजदूर भी प्रभावित होंगे. रेल कारखाना को बचाने को लेकर रेल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को एक मेमोरेंडम भी सौंपा गया.

सरकार के साजिश को किया जाएगा विफल

जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना को किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार के साजिश का शिकार नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, नरेश सिंह यादव, रामबालक यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार रेल का निजीकरण कर रही है. जबकि सरकारी संस्था बीएसएनएल, सेल, कोयला, एलआईसी को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी जिले की उपेक्षा कर रहे है और यहां से मुंगेर अप्रोच रोड, मेडिकल कॉलेज, डीआरएम ऑफिस,एसबीआई, ग्रामीण बैंक, श्रम विभाग को हटाया जा रहा है. मौके पर दुर्गेश सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद

धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवकी नंदन सिंह, राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, धरहरा के अध्यक्ष रामबालक यादव, जिला परिषद सदस्य सह जिला प्रवक्ता प्रोफेसर अरुणा राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव पंचायती राज दुर्गेश सिंह, जिला सचिव राजेश रमन के अलावा नागेश्वर यादव, आकाश यादव, निर्मला देवी, प्रतिमा चौरसिया, कन्हैया यादव,नरेंद्र सिंह, जुल्फिकार अंसारी, नवल किशोर कापड़ी सहित दर्जनों आरजेडी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details