बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लेडी डॉक्टर की गैरमौजूदगी में स्टाफ कर रहे थे बंध्याकरण, परिजनों ने काटा बवाल

बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल (Sadar Hospital Munger) में डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में महिला के बंध्याकरण में लापरवाही बरती जा रही है. डॉक्टर के बदले ओटी असिस्टेंट और डाटा ऑपरेटर द्वारा ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
मुंगेर में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Dec 3, 2022, 2:24 PM IST

मुंगेरःबिहार में परिवार नियोजन पखवाड़ा (family planning fortnight In Munger) के तहत महिलाओं के बंध्याकरण में लागातार लापरवाही बरती जा रही है. ताजा मामला बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल का है. जहां डॉक्टर के बदले ओटी असिस्टेंट और डाटा ऑपरेटर द्वारा ऑपरेशन (Negligence of doctors in Munger Sadar Hospital) किया जा रहा. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःखगड़िया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना बेहोश किए 23 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन

16 महिलाओं का बंध्याकरण होना हैःदरअसल, मुंगेर सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत कुल 16 महिलाओं का बंध्याकरण होना है. जिसको लेकर 3 महिला गुलजार पोखर निवासी सानिया परवीन, संदलपुर गांव निवासी पूजा कुमारी और मुख वीरा चायंटोला निवासी किरण देवी दोपहर एक बजे ऑपरेशन के लिए अंदर ले जाया गया. काफी देर तक महिलाओं के अंदर होने को लेकर परिजन और वहां मौजूद आशा ओटी कक्ष के पास पहुंचे. ओटी कक्ष का नजारा देख सभी परिजन दंग रह गए.

विरोध करने पर परिजनों को निकाला बाहरः मुंगेर सदर अस्पताल में हंगामा मामले में ऑपरेशन कराने आई महिलाओं के परिजनों का आरोप है कि ओटी असिस्टेंट मनीष कुमार और सदर अस्पताल के पर्ची काउंटर पर तैनात डाटा ऑपरेटर दक्ष कुमार के द्वारा महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा था. जब लोगों ने विरोध किया तो वहां, मौजूद अस्पताल के अन्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर से सभी परिजनों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे.

सीसीटीवी फूटेज की हो जांचःपरिजनों व आशा का आरोप है कि ओटी असिस्टेंट मनीष कुमार, डाटा ऑपरेटर दक्ष कुमार ऑपरेशन के द्वारा ऑपरेशन करने को लेकर जब उन लोगों ने हंगामा किया तो उसी समय महिला चिकित्सक डॉ. निर्मला गुप्ता और एनेस्थेटिक चिकित्सक डॉक्टर रोशन कुमार वहां पहुंच गए. दोनों ने अंदर जाकर झूठ बोल दिया कि ऑपरेशन उनके द्वारा ही किया गया है. लोगों ने कहा कि ओटी के बाहर लगे सीसीटीवी की फूटेज की जांच जाए, मामला साफ हो जाएगा.

काफी समझाने पर ऑपरेशन कि लिए हुए तैयारःअस्पताल में लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने महिलाओं का ऑपरेशन कराने से मना कर दिया. हालांकि सूचना पर पहुंचे जिला स्वास्थ्य समिति डीपीएम नसीम रजी, अस्पताल प्रबंधक मनीष प्रणय और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन ने ऑपरेशन कक्ष पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजनों को समझा-बुझाकर ऑपरेशन आरंभ कराया. जिसके बाद चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता और एनेस्थेटिक डॉ रौशन ने महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन शुरू किया.

यह भी पढ़ेंःलापरवाही की हद! एक कमरा और जमीन पर 14 महिलाएं.. बिहार के अस्पताल में ऐसे हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन

पुलिस व वरीय अधिकारी से शिकायतःमामले में परिजनों ने असिस्टेंट मनीष कुमार व डाटा ऑपरेटर दक्ष कुमार के विरुद्ध चिकित्सक की अनुपस्थिति में 3 महिलाओं का बंध्याकरण करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. सानिया परवीन के भाई मोहम्मद अतहर खान ने अस्पताल उपाधीक्षक को से शिकायत की है, जिसकी प्रतिलिपि मुंगेर जिला अधिकारी, सिविल सर्जन, सदर एसडीओ और कोतवाली थानाध्यक्ष को भी दे दी गई है.

"मामले की जानकारी ली गई है. पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. वही डाटा ऑपरेटर के ओटी में रहने और पूरे मामले को लेकर ओटी असिस्टेंट से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी."-डॉ रमन कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details