मुंगेर:पिछले 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. इस समस्या को लेकर हजरतगंज इलाके में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. इस धरने में 12 से अधिक युवा शामिल हुए, जो तख्ती पर नारे लिखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
मुंगेर: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ धरना - पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
मुंगेर जिले में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर धरना दिया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकार की पेट्रोलियम नीति सही नहीं है. पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से आम जनजीवन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पीस कमेटी के सदस्यों ने दिया धरना
मोहम्मद जफर अहमद ने बताया कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सरकार की पेट्रोलियम मंत्री की नीति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से अधिक महंगा हो गया है. यह भाजपा सरकार की गलत नीति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि क्या कारण है जब आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की प्रति बैरल कीमत कम हो गई है, तो भारत में पेट्रोलियम की कीमत अधिक कैसे हो गई.
सरकार के मंत्री को बताया लापरवाह
लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के न तो प्रवक्ता, न मंत्री और न ही प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे. सरकार पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर गंभीर नहीं है. सरकार के मंत्री लापरवाह बने हुए हैं. आम जनता पेट्रोल-डीजल महंगा होने से परेशान हो गई है. ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से बाजार में हर चीज महंगी बिकने लगी है. पीस कमेटी के सदस्यों ने सरकार से मांग किया है कि अविलंब डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम की जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो वे लोग बाध्य होकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.